देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार यानी बीते कल पीएम नरेंद्र मोदी के वडनगर स्थित प्राइमरी स्कूल का दौरा किया। लगभग 134 वर्ष पुराने विद्यालय में प्रधानमंत्री ने अपनी शुरुवाती शिक्षा ग्रहण की थी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने गुजरात सरकार के इस विद्यालय को 21वीं सदी का ‘प्रेरणा केंद्र’ बनाए जाने की सराहना करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियों को ज्ञात होना चाहिए कि उनके इस विद्यालय ने भारत को एक शानदार प्रधानमंत्री दिया है।
धर्मेंद्र प्रधान ने गुजरात सरकार को सुझाव दिया कि इस विद्यालय में नेतृत्व प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम की शुरुवात करनी चाहिए, ताकि युवा अपने पूर्व छात्र से प्रभावित हों और उनके रास्ते पर आगे बढ़ सकें। प्रधान ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय इस तीन हजार वर्ष प्राचीन ऐतिहासिक बडनगर शहर से लोगों को रूबरू करवाने में सहयोग करेगा।
PM @narendramodi’s inspirational life-journey from Vadnagar to Kashi is a motivation for all, especially for our budding global citizens. pic.twitter.com/ZHFpzl7L5t
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) September 10, 2022
नरेंद्र मोदी के विद्यालय को उच्च शिक्षा से जुड़ा जाए
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के विद्यालय को उच्च शिक्षा से भी जोड़ा जाना चाहिए। इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने बडनगर रेलवे स्टेशन भी गए और प्रधानमंत्री मोदी के पिता की चाय दुकान भी देखी।