तमिलनाडु के कन्याकुमारी से होते हुए कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा केरल तक पहुंच गई है। रविवार यानी आज केरल के परसाला क्षेत्र में इस यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसी के साथ भारत जोड़ो यात्रा के 19 दिन के केरल चरण का आगाज हो गया है। यह यात्रा आगामी 19 दिनों तक प्रदेश के कई शहरों से होते हुए 30 सितंबर को पड़ोसी राज्य कर्नाटक पहुंचेगी।
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रेसिडेंट और एमपी के सुधाकरन, प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) वी डी सतीसन और एआईसीसी महासचिव तारिक अनवर व अन्य दिग्गज नेताओं ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया। इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई सीनियर नेता उपस्थित रहे। इनमें केसी वेणुगोपाल और शशि थरूर के अतिरिक्त केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी और पूर्व LOP रमेश चेन्नीथला भी मौजूद थे।
LIVE: #BharatJodoYatra enters its Kerala leg. Shri @RahulGandhi resumes Padyatra from Parassala, Thiruvananthapuram. https://t.co/AcvskTQ7Jw
— Congress (@INCIndia) September 11, 2022
कुल 3570 किलोमीटर का सफर होगा तय
तमिलनाडु के कन्याकुमारी से भारत के ऊपरी छोर जम्मू कश्मीर तक की इस यात्रा में कांग्रेस के नेता 3570 किलोमीटर का सफर तय करेंगे । दल ने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित 119 नेताओं को “भारत जोड़ो यात्रा” में यात्री के रूप में नाम दिया है जो कन्याकुमारी से पैदल चलते हुए भारत का स्वर्ग कश्मीर तक जाएंगे। 19 सितंबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की उम्मीद है।
The #BharatJodoYatra receives a grand welcome on its arrival in Kerala. Hundreds of people waiting with such excitement and spirit to become a part of a movement that stands for unity and love is proof that change is not far now. pic.twitter.com/Ckgx0v10qt
— Congress (@INCIndia) September 11, 2022