JEE Advanced Result 2022 Live: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) आज ज्वाइंट एट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Advanced 2022) के लिए नतीजे को जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम के साथ ही JEE एडवांस्ड 2022 की मेरिट लिस्ट भी जारी की गई।
अभ्यर्थी लॉग-इन क्रेडेंशियल- एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड का इस्तेमाल करके ज्वाइंट एट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस 2022 फाइनल आंसर की भी देख सकते हैं। गौरतलब है कि, 28 अगस्त को आयोजित JEE एडवांस्ड 2022 परीक्षा के लिए 1.56 लाख अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे।
JEE Advanced 2022: इन स्टेप्स को फॉलो करके चेक करें अपना आंसर
स्टेप 1: सर्व प्रथम JEE एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट – jeeadv.ac.in पर विजिट करें
स्टेप 2: ‘announcements’ टैब के तहत, आंसर की के लिंक पर दबाएं।
स्टेप 3: आपको एक नए फेस पर भेजा जाएगा ।
स्टेप 4: नया टैब PDF डॉक्यूमेंट के रूप में फाइनल आंसर की सीट खोलेगा।
स्टेप 5: भविष्य के लिए एक कॉपी डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंटआउट निकाल
सकते हैं।
ज्वाइंट एट्रेंस एग्जामिनेशन एग्जाम को पार्थ भरद्वाज ने टॉप किया है।
JEE Advanced 2022 result announced; scorecard available at https://t.co/LVpFFj5fav pic.twitter.com/FSZvF3dMTY
— ANI (@ANI) September 11, 2022