लंदन/नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन की नवनियुक्त पीएम लिज ट्रस से वार्ता की और द्विपक्षीय रिश्तों को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका की प्रशंसा की. लिज़ ट्रस के पदभार ग्रहण करने के बाद से अपने पहले फोन कॉल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी भारतवासियों की तरफ से महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर अपनी संवेदना जाहिर की और 96 साल की दिवंगत महारानी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
‘डाउनिंग स्ट्रीट’ ने बताया- दोनों नेताओं ने कहा कि वे आगामी भविष्य में व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करने के लिए उत्सुक हैं. क्वीन के निधन के बाद पीएम ट्रस और भारतीय समकक्ष मोदी के बीच आज दोपहर वार्ता हुई. दोनों नेता ब्रिटेन-भारत रिश्तों को शीर्ष प्राथमिकता देने पर राजी हुए और उन्होंने आगामी भविष्य में व्यक्तिगत रूप से मिलने की संभावना जताई
इस बीच नई दिल्ली में फॉरेन मिनिस्ट्री द्वारा जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया है, ‘‘ दोनों नेताओं ने रोडमैप 2030 के कार्यान्वयन में प्रगति, FTA वार्ता, रक्षा एवं सुरक्षा मदद और दोनों देशों के मध्य जनता के स्तर पर संपर्क समेत द्विपक्षीय हित के कई मसलों पर बातचीत की.’’ लिज़ ट्रस ने ब्रिटिश पीएम के रूप में पदभार ग्रहण किया था. बयान के मुताबिक ट्रस से फोन कॉल के दौरान, भारतीय पीएम मोदी ने व्यापार मंत्री और विदेश मंत्री के रूप में उनके (ट्रस) कार्यकाल के दौरान इंडिया-ब्रिटेन द्विपक्षीय रिश्तों में उनके सहयोग की भी प्रशंसा की. इसके मुताबिक दोनों नेता हिंदुस्तान और ब्रिटेन के मध्य व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और शसक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं