उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिथौरागढ़ जिले के आपदा प्रभावित इलाका धारचूला पहुंचे। उन्होंने आपदा प्रभावित गांव खोतिला के साथ ऐलधारा में हुए भूस्खलन से हुई क्षति का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके पश्चात धामी स्थानीय स्टेडियम में आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में उत्तराखंड सरकार उनके साथ खड़ी है।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami conducts an aerial survey and takes stock of the damage in cloudburst-hit areas of Dharchula, Pithoragarh district pic.twitter.com/KsjbOJdQ0y
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 11, 2022
वह स्वयं राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने प्रभावितों को यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं ऐलाधारा में हो रहे भूस्खलन के रोकथाम लिए BRO व प्रशासन को ठोस योजना के तहत कार्य करने के दिशा – निर्देश दिए। मुख्यमंत्री धामी ने आपदा की इस बेला में गॉर्ड ऑफ ऑनर भी नहीं लिया।
स्थानीय हेलीपैड में उन्होंने सेना के अफसरों से संवाद कर जवानों का मनोबल बढ़ाया। कहा धारचूला में लोगों तक राहत पहुंचने के लिए सेना जिम्मेदारी से कार्य कर रही है। इस मौके पर सांसद अजय टम्टा, विधायक हरीश धामी, विधायक डीडीहाट विशन सिंह चुफाल, नगर पालिकाध्यक्ष राजेश्वरी, डीएम डॉ. आशीष चौहान समेत कई लोग मौजूद रहे
यहां काफी क्षति हुई है। कोकिला गांव के 58 परिवार के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। एल धारा में भूस्खलन हुआ है उससे धारचूला शहर में मलबा आ गया है, काफी मकान उससे प्रभावित हो गए हैं। हम लोग यहां पुनर्वास की व्यवस्था की रणनीति बना रहे हैं। आपदा राहत के कार्य भी करेंगे।
सीएम धामी –
There is a lot of damage here. 58 families lost their houses in Khotila village. Damaged roads will be repaired. We are making efforts for rehabilitation and treatment of the affected people: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami pic.twitter.com/9k6B7AwavS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 11, 2022