Brahmastra Box Office: रणबीर स्टारर ब्रम्हास्त्र ने वीकेंड में दिखाया जादू , कमाई इतने करोड़ पार

0
Brahmastra Box Office: रणबीर स्टारर ब्रम्हास्त्र ने वीकेंड में दिखाया जादू , कमाई इतने करोड़ पार

Brahmastra Box Office:बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की  फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने बॉक्स ऑफिस पर जनरजस्त प्रोफार्मेंस दी है. #boycottbollywood के बाद निर्देशक और कास्ट की जान फिल्म के कलेक्शन को लेकर हलक में अटकी हुई थी. लेकिन लगता है कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी को महाकाल का आशीवार्द प्राप्त हुआ और ये फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन कर गई.

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा समर्थित फिल्म ने रविवार यानी बीते कल ठीक-ठाक कमाई कर ली. ब्रह्मास्त्र के हिंदी वर्जन ने तीसरे दिन करीब ₹41-42 करोड़ का कलेक्शन किया. जबकि दूसरे दिन ₹37 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 110 करोड़ का कलेक्शन किया है. ट्रेड एक्सपर्ट इसके 250 करोड़ तक जाने की संभावना बता रहे हैं

गौरतलब है कि, छुट्टी के दिन रिलीज़ नहीं होने के बाद भी ब्रह्मास्त्र ने तकरीबन 35-36 करोड़ की कमाई के साथ बेहतरीन शुरुआत की थी.

‘ब्रह्मास्त्र’ के फर्स्ट डे की कमाई ने कथित तौर पर  एक्टर रणबीर कपूर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग संजू के स्टार्टिंग डेज के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 2018 में ओपनिंग डे 34.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी .मेकर्स की माने तो, ब्रह्मास्त्र ने वर्ल्डवाइड में अपने पहले दो दिनों में 160 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. कहा ये भी जा रहा है कि फिल्म के सुर्खियों में रहने के वजह से कई थियेटरों में डे एंड नाइट शो चलाए जा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here