भारतीय जनता पार्टी की नेत्री और फेमस टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की हत्या के मामले की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो को थमा दी जाएगी। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने सोमवार यानी आज इसकी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि लोगों की मांग के बाद, विशेष रूप से सोनाली की पुत्री की मांग के चलते हम यह जांच CBI को सौंप रहे हैं। मैं आज ही गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर यह गुजारिश करुंगा। हम अपनी पुलिस पर भरोसा करते हैं और वे अच्छी जांच कर रहे हैं, लेकिन केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI जांच अब लोगों की मांग है।
आपको बता दें कि हरियाणा के हिसार जिले से बीजेपी नेत्री फोगाट की बीते माह गोवा में संदिग्ध मृत्यु हुई थी। ऐसी आशंका है कि उनका मर्डर किया गया। गोवा पुलिस ने इस केस के जुड़े पांच लोगों को हिरासत में लिया था, जिनमें से दो शख्स फोगाट के सहयोगी हैं। पुलिस ने इन दोनों पर मर्डर के आरोप में केस दर्ज किया है। सीएम सावंत ने पणजी में मीडिया से कहा कि गोवा पुलिस ने केस की ‘‘बहुत अच्छी जांच’’ की है और उसे कुछ सबूत भी मिले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं केंद्रीय गृह मंत्रालय को निजी रूप से पत्र लिखूंगा।’’