कश्मीर घाटी के नौगाम इलाके में सेना के जवानों के साथ एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर हुए हैं। आतंकवादियों के पास से एक AK 47 राइफल, दो पिस्टल सहित दूसके अन्य हथियारों को भी बरामद किया गया है। यह अभियान चिनार कॉर्प्स और दूसरी एजेंसियों के आपसी मदद से चलाया गया था। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकियों की पहचान की जा रही है कि उनका किस प्रतिबंधित संगठन से लिंक था।
#UPDATE | Nowgam, J&K: Joint operation was launched yesterday evening. Area cordoned & contact established. Firefight ensued & 2 terrorists eliminated. 1 AK Rifle, 2 pistols & other war-like stores recovered. Joint operation over, tweeted Chinar Corps, Indian Army pic.twitter.com/DY9QxOiGkX
— ANI (@ANI) September 15, 2022
बीते माह की 31 तारीख को जम्मू कश्मीर के शोपियां इलाके में सेना के साथ एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर हुए थे पुलिस अफसरों की माने तो , ढेर हुए दोनों आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध रखते थे।
शोपियां के नागबल क्षेत्र में फायरिंग तब प्रारंभ हुई जब पुलिस और सेना के जवानों की एक कंबाइंड टीम को उस क्षेत्र में आतंकियों के होने की जानकारी प्राप्त हुई और उसे घेर लिया। इस पर वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिन्होंने जवाबी कार्रवाई की। मारे गए आतंकियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के दानिश खुर्शीद भट, तनवीर वानी और तौसीफ भट के तौर पर हुई थी।
वे आतंक की घटनाओं में संलिप्त थे। दानिश शोपियां में युवाओं को आतंकवाद की तरफ ले जाने में संलिप्त था। बीते दो से तीन माह में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच सिलसिलेवार एनकाउंटर हुआ हैं, जिसमें कई आतंकवादियों और उनके सार्गनाओं का सफाया किया गया है।