भारत में सड़क हादसों की तादात में गिरावट लाने और यात्रियों की सुरक्षा को बनाये रखने के लिए वाहनों की गुणवत्ता पर बल देना आवश्यक है। इसलिए वाहन बनाने वाली कंपनियां लागत पर नहीं, बल्कि गुणवत्ता को बेहतर करने कि कोशिश करें।
केंद्रिय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरूवार को कहा कि वाहन विनिर्माताओं को मूल्य कम करने, कस्टमर्स को और फैसल्टी देने, इमपोर्ट एवं एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए नई टेक्नोलाॅजी अपनानी चाहिए। बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री का रोड एक्सीडेंट में निधन के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर जारी बहस के बीच उन्होंने यह महत्वपूर्ण बात कही।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के 62वें वार्षिक सम्मेलन में केंद्रिय मंत्री ने कहा, मैं आटोमोबाइल सेक्टर के अपने दोस्तों से कहता हूं कि उन्हें मूल्य के बजाय क्वाल्टी पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि लोगों की पसंद अब परिवर्तीत हो रही है। वाहन कबाड़ नीति पर उन्होंने कहा कि परिवहन एवं इस्पात मंत्रालय जीएसटी में कटौती के लिए वित्त मंत्रालय अपील करेंगे।
Addressing 62nd SIAM Annual Convention https://t.co/QlBTxxXrNW
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 15, 2022
मैं और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वित्त मंत्री से आग्रह करेंगे कि पुरानी गाडियों को कबाड़ में बदलने के बाद नए वाहन की खरीद पर जीएसटी कम किया जाए। वाहन कंपनियां भी पुराने वाहन को कबाड़ में देने के बदले में लोगों को नए वाहन की खरीद पर कुछ रियायत दे सकते हैं।