दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल के बयान को पूर्व सेवा मुक्त सिविल सेवकों ने गैर-संवैधानिक बताया है। 56 पूर्व नौकरशाहों ने देश के इलेक्शन कमीशन (ईसीआई) को चिट्ठी लिखकर आम आदमी पार्टी की मान्यता रद्द करने की अपील की है। सीएम केजरीवाल द्वारा की गई “असंतुलित और विवादास्पद” बयान के तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकारी अफसरों के अतिरिक्त ड्राइवर, कंडक्टर जैसे लोक सेवकों से पूछने का उनका आग्रह असंतुलित और विवादास्पद है।
Officers who firmly believe in rule of law & provisions of constitution of India, about 56 retired bureaucrats have given complaint to election commission. Such violations need to be stopped before they become a trend: M Madan Gopal, Karnataka ex Addl Chief Secy pic.twitter.com/59QQ1cs7WM
— ANI (@ANI) September 16, 2022
पत्र में पूर्व अधिकारियों ने यह बात लिखी
देश इलेक्शन कमीशन को लिखे गए पत्र में राजकोट में दिल्ली के मुख्यमंत्री की एक प्रेस वार्ता का हवाला दिया गया है। आरोप है कि केजरीवाल ने इस पत्रकार सम्मेलन में नौकरशाहों को AAP के पक्ष में कार्य करने की कड़ी चेतावनी दी थी और कहा था कि यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो चंद माह बाद गुजरात की सत्ता काबिज के बाद ऐसे अफसरों पर एक्शन लिया जाएगा जो उनकी बात नहीं मानेंगे। अफसरों ने इसे वर्तमान अधिकारियों को दबाव में लाने का असंवैधानिक प्रयास बताया है।
His appeal asking public servants like drivers, conductors & police officials is unbalanced, controversial. We have our allegiance to the constitution of India, this is not right for democratic processes: M Madan Gopal, ex Addl Chief Secy of Karnataka pic.twitter.com/CN9sGLIPl6
— ANI (@ANI) September 16, 2022
केजरीवाल के बयान पर कर्नाटक के पूर्व ACS ने किया पलटवार
कर्नाटक के पूर्व एडिशनल चीफ सेक्रेट्री एम मदन गोपाल ने कहा कि, करीब 20 दिन पूर्व राजकोट में प्रेस वार्ता में केजरीवाल के भाषण ने संविधान में विश्वास करने वालों को कष्ट पहुंचाया है । ड्राइवर, कंडक्टर और पुलिस अफसरों जैसे लोक सेवकों से पूछने की उनकी अपील असंतुलित, विवादास्पद है। देश के संविधान के प्रति हमारी निष्ठा है, यह लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के लिए गलत है। कानून के शासन और देश के संविधान के प्रावधानों में दृढ़ विश्वास रखने वाले अफसरों, करीब 56 सेवानिवृत्त सिविल सेवकों ने निर्वाचन आयोग को शिकायत की है। इस तरह के उल्लंघनों को एक प्रवृत्ति बनने से पूर्व रोकने की आवश्कता है।
56 retired bureaucrats submit letter to ECI on Arvind Kejriwal pc in Rajkot, Gujarat
Statement made by (Delhi CM) Kejriwal in press conference in Rajkot almost 20 days back, disturbed a lot of people who believed in constitution: M Madan Gopal, ex Addl Chief Secy of Karnataka pic.twitter.com/emJk5gI8P0
— ANI (@ANI) September 16, 2022