Kanpur PNB News: कानपुर में PNB ब्रांच के बॉक्स में रखे-रखे गल गए 42 लाख रूपये , ऐसे उजागर हुई लापरवाही

Kanpur PNB News: यूपी के कानपुर जनपद से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां बैंक मैनेजमेंट की लापरवाही का मामला देखने को मिला है। दरअसल, नगर में पंजाब नेशनल बैंक की पांडु ब्रांच की रोकड रखने वाले बक्से में रखे 42 लाख रुपये सीलन लगने से गल गए हैं। बैंक के जिम्मेदारों ने अपनी लापरवाही पर पर्दा डाल दिया था, परंतु जुलाई माह के आखिरी सफ्ताह में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जब रोकड बक्से की जांच की, तो लापरवाही का पता चला ।

यह कैश ऑडिट में इतनी बड़ी नहीं थी। लेकिन बाद जब नोटों की गिनती की गई तो 42 लाख रुपये की करेंसी नोट निकली, जो सीलन लगने से गल गई थी । इस प्रकरण में सीनियर मैनेजर  करेंसी चेस्ट देवी शंकर सहित चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें से तीन अफसर हाल ही में ट्रांसफर होकर यहां आए थे।

दरअसल, तीन माह पूर्व बैंक में इन कैरेंसी को बॉक्स में भरकर रख दिया गया था। इसी दौरान किसी वजह से बक्से तक सीलन आ गई । इसके बाद बैंक के स्टाफ ने बक्से में ऊपर के नोट तो चेक किए, परंतु नीचे रखे नोटों पर ध्यान नही दिया। स्टाफ को लगा कि पानी सूख गया होगा।

सूत्रों के मुताबिक, बैंक के लॉकर में जगह नहीं बची थी । नकदी अधिक होने पर नोटों को बक्से में ही भरकर दीवार के सहारे रख दिया था। इधर, वर्षा में भूतल की दीवार में सीलन ज्यादा हो गया। इस वजह से बॉक्स में सीलन लग गया । अधिक समय से बॉक्स को देखा नहीं गया।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles