भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ उज्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए. यहां उन्होंने भारत के विस्तार और विश्व में संघाई सहयोग संगठन की बढ़ती महत्वता को समझाने का प्रयास किया. मोदी ने कहा कि एससीओ के सदस्य देश, ग्लोबल गिनती में करीब 30 फीसदी का योगदान देते हैं और दुनिया की 40 फीसदी आबादी भी संगठन देशों में निवास करती है. भारत एससीओ सदस्यों के मध्य ज्यादा सहयोग और आपसी विश्वास का समर्थन करता है
उन्होंने आगे कहा कि हम हिंदुस्तान को एक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा पर तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वर्ष भारत की इकोनॉमी में 7.5 फीसदी इजाफा की उम्मीद है जो दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक होगी. उन्होंने कहा हम जन-केंद्रित विकास प्रारूप पर जोर दे रहे हैं. नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम हर क्षेत्र में नवाचार का समर्थन कर रहे हैं. आज हिंदुस्तान में 70,00 से अधिक स्टार्ट-अप हैं जिनमें 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न हैं
India’s economy is expected to grow at the rate of 7.5% this year. I'm glad that ours is one of the fastest growing economies among the largest economies of the world: PM Narendra Modi at the SCO Summit in Uzbekistan's Samarkand pic.twitter.com/IDm4JgRSlL
— ANI (@ANI) September 16, 2022
We are focussing on people-centric development model. We are supporting innovation in every sector. Today there are more than 70,000 start-ups and over 100 unicorns in our country: PM Narendra Modi at the SCO Summit in Uzbekistan's Samarkand pic.twitter.com/ziXdDq29FC
— ANI (@ANI) September 16, 2022
चीन के समझ गरजे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की इच्छा के साथ चीन को अपने मंसूबों से वाकिफ कर दिया. पीएम ने यहां अर्थव्यवस्था की बढ़ती उम्मीद का भी जिक्र करते हुए नए स्टार्टअप्स की प्रशंसा की. स्पष्ट है प्रधानमंत्री हर मोर्चे पर चीन को पछाड़ने की रणनीति में हैं
Prime Minister Narendra Modi and the Heads of participating States of SCO and international organizations pose for a group photograph at Shanghai Cooperation Organisation (SCO) Summit in Uzbekistan's Samarkand pic.twitter.com/EFBOrlTjm2
— ANI (@ANI) September 16, 2022