बाल विकास सेवा एवं पौष्टिक आहार विभाग द्वारा शुक्रवार यानी आज लोकभवन में आयोजित प्रोग्राम में सीएम योगी ने कहा कि पिछले पांच साल से पोषण माह प्रोग्राम सफलतापूर्वक मनाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में इसका प्रारंभ किए थे ।
विगत 05 वर्षों में हुए परिश्रम से ये आश्चर्यजनक परिणाम आए हैं… pic.twitter.com/rUdVEWmlLs
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 16, 2022
योगी ने आगे कहा कि मौजूदा समय और भविष्य को कुपोषण रहित करने का यह काफी अहम अभियान है। किशोरी, धात्री महिलाएं, माताएं पोषण युक्त होंगी तो बच्चे भी स्वस्थ व शरीर से मजबूत होंगे। इससे समाज और देश भी मजबूत होगा। जिला के भ्रमण में मेरा लक्ष्य होता है कि स्वास्थ्य केन्द्र और स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र अवश्य जाऊं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षित और स्वस्थ बच्चे ही शसक्त राष्ट्र का आधार होते हैं शिशुओं को उद्धरणों के जरिए से अच्छे से सीखा सकते हैं। सीखने की ललक बचपन में अधिक होती है इसलिए शिक्षकों-आंगनबाड़ी कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि बच्चों में बेहतर से बेहतर संस्कार डालें।
'नए उत्तर प्रदेश' का हर बचपन हो सुपोषित, डबल इंजन की भाजपा सरकार कर रही इसे सुनिश्चित…
उसी शृंखला में आज लखनऊ से 'राष्ट्रीय पोषण माह' का शुभारंभ… https://t.co/DeMOSRgdUx
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 16, 2022