पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार यानी 19 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस दौरान वह अपना दल पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भी भारतीय जनता पार्टी में विलय करेंगे।
अमरिंदर सिंह के साथ पंजाब के छह पूर्व मंत्रियों के अतिरिक्त उनके बेटे रनिंदर सिंह, पुत्री जयइंदर कौर और पोता निर्वाण सिंह भी बीजेपी ज्वाइन करेंगे। इस बीच, पंजाब बीजेपी के पुनर्गठन की तैयारी भी चल रही है, जिसमें यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कैप्टन पंजाब बीजेपी का प्रमुख चेहरा होंगे और दल उन्हीं के मार्गदर्शन में अपने दम पर आगामी चुनावों में उतरेगी।
Had a very productive meeting with Hon'ble Union Home Minister @AmitShah Ji.
Discussed various issues pertaining to National security, the rising cases of narco-terrorism in Punjab and the future roadmap for the overall holistic development of Punjab. pic.twitter.com/QKpGWg0DMX
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 12, 2022
बीते दो माह से PLC के बीजेपी में विलय की अटकलें चल रही थी। हालांकि इस प्रश्न को कैप्टन अमरिंदर सिंह टालते रहे परंतु विदेश से वापसी के बाद पूर्व सीएम ने सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी से भेट की। उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी मीटिंग की।
इस बीच, बीजेपी आलाकमान ने पंजाब भाजपा की नई कार्यकारिणी की घोषणा सितंबर महीने के दौरान करने का निर्णय भी लिया है। कैप्टन की प्रधानमंत्री, शाह और नड्डा के साथ बैठकों ने PLC के बीजेपी में शीघ्र विलय की चर्चा को तीव्र कर दिया है।