PM modi: प्रधानमंत्री मोदी आज अपने उपहारों की करेंगे नीलामी, 100 से लाखों तक की लगेगी कीमत

pm modi gifts auction: देश के पीएम नरेंद्र मोदी को पिछले वर्ष प्राप्त हुए उपहारों की नीलामी शनिवार यानी आज  17 सितंबर से 2 अक्तूबर गांधी जयंती तक के बीच होने जा रही है। इस दौरान 1200 उपहारों की नीलामी की जाएगी। इन तोहफों के विवरण से लेकर उनकी मूल्यों तक सारा ब्योरा ऑनलाइन मौजूद रहेगा। इनकी आरक्षित कीमत भी निर्धारित की जा रही है। यह 100 रुपये से लेकर लाखों बीच होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट में मिले तोहफों की यह चौथी बार नीलामी है। इस 1200 सामानों में से 300 को नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में प्रदर्शित किया जा चुका है। इस नीलामी से मिलने वाली धनराशि ‘नमामि गंगे’ अभियान पर ब्यय किया जाएगा। नमामि गंगे प्रोजेक्ट जून 2014 में  केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया एक एकीकृत संरक्षण और कायाकल्प योजना है। इसका उद्देश्य व्यापक नदी बेसिन दृष्टिकोण को अपनाकर गंगा नदी के प्रदूषण को मुक्त करना है।

100 रुपये है इस तस्वीर का मूल्य

प्रधानमंत्री मोदी के नीलाम हो रहे उपहारों में सबसे कम दाम की भगवान गणेश की एक प्रतिमा है। इसकी आरक्षित कीमत  100 रुपये रखी गई है। आरक्षित कीमत यानी न्यूनतम मूल्य है, कोई इसे नीलामी में बोली लगाकर इससे अधिक कितने भी रुपयों में खरीदकर नमामि गंगा अभियान के सरकार के प्रयासों में भागी बन सकता है। गणेशजी की मूर्ति  कर्नाटक के श्री वेनायक देवारू मंदिर ने प्रधानमंत्री को भेंट की थी। इसके अतिरिक्त  राष्ट्रकुल खेल 2022 में गोल्ड मेडल विजेता भावना पटेल के ऑटोग्राफ सहित टेबल टेनिस रैकेट भी है। इसकी आरक्षित कीमत पांच लाख रुपये रखी गई है मोदी  के उपहारों में मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों से मिले तोहफे भी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles