india news today:कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में बने 500 बेड के अस्थाई DRDO हॉस्पिटल को अब हटा दिया गया है। खोनमोह क्षेत्र में बने इस हॉस्पिटल का उद्घाटन जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जून 2021 में किया था। हॉस्पिटल के 500 बेड में से 125 ICU तथा 375 बेड पर ऑक्सीजन से लैस बनाए गए थे
हॉस्पिटल में लेटेस्ट मशीनें, ऑक्सीजन सुविधा तथा अन्य सुविधाएं मौजूद थीं। प्राचार्य JMC श्रीनगर डॉ. सामिया रशीद ने बताया कि DRDO के साथ 6 माह के लिए करार हुआ था। बाद में इसे छह माह के लिए और बढ़ा दिया गया। अब करार खत्म हो गया है और उन्होंने इसे हटाना प्रारंभ कर दिया है।
कोरोना का प्रभाव समाप्त होने के पश्चात लोगों को आश थी कि इस हॉस्पिटल को संक्रामक रोग अस्पताल के रूप में बदल दिया जाएगा परंतु अब इसे तोड़ा जाने लगा है । यहां संक्रामक रोग अस्पताल नहीं है। हॉस्पिटल में अनेक संक्रामक रोगों टीबी, हेपेटाइटिस, इंफ्लूएंजा, डायरिया, डेंगू, मलेरिया इत्यादि के रोगियों को दाखिल कर इसका प्रसार रोका जा सकता है।