छात्रावास में रहने वाली एक लड़की द्वारा कई दूसरी छात्राओं के ‘आपत्तिजनक’ वीडियो बनाए जाने के केस में पंजाब पुलिस ने तीन सदस्यीय SIT टीम गठित की है. इस टीम में तीनों महिला सदस्य हैं. इस केस पर पत्रकारों से बात करते हुए DGP ने भरोसा दिया है कि किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा.साथ ही उन्होंने हॉस्टल की लड़कियों से शांति बरतने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि इस प्रकरण में अब तक तीन लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है.
प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने एक स्टूडेंट को अरेस्ट किया था. इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश से 23 साल के एक युवक को धर दबोचा गया है जिसे दोषी स्टूडेंट का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है. शख्स को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस प्रकरण में 31 साल के एक अन्य शख्स को भी अरेस्ट किया है
Chandigarh University issue | 3 arrests made,incl that of a student&2 others from Himachal. Electronic devices seized. Following CM's orders,high-level probe will be done.3-member all-women SIT will conduct investigation under supervision of sr IPS officer Gurpreet Deo:DGP Punjab pic.twitter.com/bfFsRwgCmo
— ANI (@ANI) September 19, 2022
प्रकरण को भड़कता देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्टूडेंट्स को एक हफ्ते का अवकाश दे दिया है. पहले यह अवकाश 2 दिनों का था, जिसे बढ़ाकर एक सफ्ताह कर दिया गया है. कई एटुडेंट्स अब अपने घर जा रहे है. इसके अतिरिक्त पत्रकारों को परिसर के भीतर आने पर पाबंदी लगा दी गई है. वहीं दूसरी ओर जानकारी प्राप्त हुई है कि हॉस्टल के वार्डन का भी ट्रांसफर कर दिया गया है.
Punjab | Chandigarh University closed till 24th Sept; a few students seen leaving for their homes.
Students' protest erupted in the campus yesterday over the University's alleged 'leaked objectional videos' row. Two accused arrested & one detained in connection with the matter. pic.twitter.com/BJraCQUr5J
— ANI (@ANI) September 19, 2022
Chandigarh University to remain shut till Saturday
Read @ANI Story | https://t.co/lsJO3QQIeQ#ChandigarhUniversity pic.twitter.com/Cr7LIJh0Nj
— ANI Digital (@ani_digital) September 19, 2022