Chandigarh Video leak Case: एक सफ्ताह के लिए चंडीगढ़ विवि परिसर को किया गया बंद, इन्वेस्टिगेशन के लिए SIT टीम गठित

छात्रावास में रहने वाली एक लड़की द्वारा कई दूसरी छात्राओं के ‘आपत्तिजनक’ वीडियो बनाए जाने के केस  में पंजाब पुलिस ने तीन सदस्यीय SIT टीम गठित की है. इस टीम में तीनों महिला सदस्य हैं. इस केस पर पत्रकारों से बात करते हुए DGP ने भरोसा दिया है कि किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा.साथ ही उन्होंने हॉस्टल की लड़कियों से शांति बरतने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि इस प्रकरण में अब तक तीन लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है.
प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने एक स्टूडेंट को अरेस्ट किया था. इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश से 23 साल के एक युवक को धर दबोचा गया है जिसे दोषी स्टूडेंट का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है. शख्स  को  पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस प्रकरण में 31 साल के  एक अन्य शख्स को भी अरेस्ट किया है

प्रकरण को भड़कता देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्टूडेंट्स को एक हफ्ते का अवकाश दे दिया है. पहले यह अवकाश 2 दिनों का था, जिसे बढ़ाकर एक सफ्ताह कर दिया गया है. कई एटुडेंट्स अब अपने घर जा रहे है. इसके अतिरिक्त पत्रकारों को परिसर के भीतर आने पर पाबंदी लगा दी गई है. वहीं दूसरी ओर जानकारी प्राप्त हुई  है कि हॉस्टल के वार्डन का भी ट्रांसफर कर दिया गया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles