इंडिया के स्टार फुटबाल खिलाड़ी सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने कहा है कि अगर वो डूरंड कप (Durand Cup) नहीं जीत पाते, तो बहुत बुरा लगता. उन्होंने ये भी कहा कि इस कप को अपने नाम करने के लिए 20 साल के लंबे वक्त का इंतजार करना पड़ा. छेत्री की टीम बेंगलुरू FC ने रविवार यानी बीते कल यहां विवेकानंद युवा भारती क्रिरंगन (वीवाईबीके) में फाइनल में मुंबई सिटी FC को 2-1 से मात देकर अपना पहला डूरंड कप जीत लिया है
बेंगलुरू FC (BFC) के लिए शिवा शक्ति और ब्राजीलियाई एलन कोस्टा ने गोल दागे, जबकि अपुइया ने मुंबई सिटी एफसी (MCFC) के लिए एकमात्र गोल किया, जो एक शानदार मुकाबला साबित हुआ
सुनील छेत्री ने सोशल मीडिया पर कप जीतने पर अपनी खुशी जाहिर करने के लिए फोटो पोस्ट की और ट्वीट किया कि बेंगलुरु FC टीम के साथ इसे जीतना स्पेशल था
Two decades is a bit of a wait, but if it meant doing it in the blue of Bengaluru, then it was worth every season of trying. Durand Cup Champions – would have been a shame if an Army kid playing football professionally never had the chance to say this. 😉
Come on, BFC! pic.twitter.com/Uw6itY2JKJ— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) September 18, 2022