प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज केंद्रीय मंत्रीमंडल की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने प्रेस वार्ता कर लिए गए निर्णयों के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अगुवाई में कैबिनेट की मीटिंग हुई जिसमें आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को विस्तार देने के लिए 3 फैसले लिए गए. कैबिनेट ने हाई एफिशिएंसी वाले सौलर PV मॉड्यूल ट्रांस-2 के लिए PLI योजना को स्वीकृति दी है.
केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि इसके लिए 19,500 करोड़ रुपये का फंड तय किया गया है. साथ ही 14 क्षेत्र में PLI योजना लाई गई है. इस योजना से सोलर पैनल को भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि दूसरा निर्णय सेमी कंडक्टर और डिसप्ले के मैन्युफैक्चरिंगको लेकर है. सेमीकंडक्टर निर्माण नीति को और आकर्षक बनाया गया है.
A provision of Rs 19, 500 crore has been made for achieving manufacturing capacity of Giga Watt scale under PLI Scheme (Tranche II). Aim to create an ecosystem for manufacturing of high efficiency Solar PV Modules: Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/nUEYXR4M7N
— ANI (@ANI) September 21, 2022
मीटिंग में ये अहम फैसले लिए गए
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंत्रीमंडल ने सेमीकंडक्टर्स और डिस्प्ले उत्पादन पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए कार्यक्रम में संशोधनों को स्वीकृति दी है. टेक्नोलॉजी नोड्स के साथ-साथ कंपाउंड सेमीकंडक्टर्स, पैकेजिंग और अन्य सेमीकंडक्टर्स सुविधाओं के लिए 50 प्रतिशत प्रोत्साहन दिया जाएगा. इससे 2 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 8 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार प्राप्त होगा .
Cabinet approved modifications in “Programme for Development of Semiconductors & Display Manufacturing Ecosystem”. 50% incentives for semiconductor fabs across technology nodes as well as for compound semiconductors, packaging & other semiconductor facilities: Union Min A Thakur pic.twitter.com/eQQHi49klj
— ANI (@ANI) September 21, 2022