साउथ कश्मीर में सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बारामुला जनपद के सोपोर इलाके से बुधवार यानी बीते कल देर रात सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-ताइबा के दो हाइब्रिड आतंकवादियों को धर दबोचा है।
प्राप्त जानकारी की माने तो, गिरफ्तार हुए आतंकवादी बटिंगू के निवासी बताए जा रहे हैं। चीन निर्मित ग्रेनेड तथा गोलियां भी जब्त की गईं हैं। पकड़े गए दोनों आतंकवादियों से जांच की जा रही है। आतंकियों की पहचान इम्तियाज अहमद गनेई और वसीम अहमद लोन के रूप में की गई है .
During preliminary questioning, the duo revealed that they were working as hybrid terrorists& OGW respectively for banned terrorist org LeT &at the behest of active LeT terrorist Bilal Hamza Mir were planning to attack security forces&civilians in & around Sopore area: J&K Police
— ANI (@ANI) September 22, 2022
दरअसल, आतंक को रोकने के लिए आए दिन सेना और पुलिस द्वारा इलाकों में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। इसी दौरान बीते कल देर रात बारामुला जनपद के सोपोर में मिले इनपुट के आधार पर की गई सर्च अभियान में सुरक्षाबल के जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने सवाल जवाब में बताया कि वे लश्कर के लिए हाइब्रिड आतंकी तथा ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में काम करते हैं।