इंडियन वूमेन क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में शानदार परफॉर्मेंस कर कीर्तिमान बना दिया है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सेकेंड वनडे में 88 रनों से मात दे दी है । इंडियन टीम ने इंग्लैंड में 23 साल बाद श्रृंखला अपने नाम कर इतिहास दोहराया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट गवां कर 333 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम 44.2 ओवर में 245 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।
𝐉𝐞𝐞𝐭 𝐤𝐚 𝐩𝐚𝐫𝐜𝐡𝐚𝐦 𝐥𝐞𝐡𝐫𝐚 𝐝𝐨 💙🇮🇳
Congratulations #TeamIndia on taking an unassailable 2️⃣-0️⃣ lead in the series 🤩#ENGvIND #SonySportsNetwork #SirfSonyPeDikhega pic.twitter.com/zXWcnbBwYu
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 21, 2022
इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम इंडिया की कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने 143 रनों की नॉटआउट इनिंग खेली और अपने करियर का पांचवां वनडे शतक जड़ा । इस बार इंग्लैंड के बॉलर और बल्लेबाज बुरी तरह असफल नजर आए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सीरीज में अब 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
कैप्टन ने लगाई सेंचुरी
दोनों टीमों के मध्य श्रृंखला का दूसरा मैच इंग्लैंड के कैंटरबरी में खेला गया था। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के विरुद्ध एकदिवसीय मुकाबले में सबसे बड़ा और महिला एकदिवसीय में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन सेंचुरी इस मुकाबले में लगाई । कप्तान ने 143 रनों की नॉटआउट इनिंग खेली। उन्होंने 111 गेंदों की अपनी पारी में 18 फोर और 4 सिक्स लगाए।
एकदिवसीय क्रिकेट में हरमनप्रीत कौर का 5वां शतक है। उनके अतिरिक्त स्मृति मंधाना ने 51 गेंद पर 40 रन बनाए। मंधाना ने वनडे क्रिकेट में अपने तीन हजार रन भी पूरे किए। इसके अलावा हरलीन देओल ने भी 58 रन की पारी खेली। अंत में दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकार ने भी शानदार योगदान दिया।
Captain Harman was on a rampage against 🏴 tonight 🔥
📹 | Watch @ImHarmanpreet's masterclass of 1️⃣4️⃣3️⃣*, her maiden 💯 against England that took the #WomenInBlue to a huge total of 3️⃣3️⃣3️⃣ 😮#ENGvIND #HarmanpreetKaur #TeamIndia #SonySportsNetwork #SirfSonyPeDikhega pic.twitter.com/9U9X2ZJE59
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 21, 2022