Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी आज पर्यावरण मंत्रियों के नेशनल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे ,इन मसलों पर होगी बातचीत

National Conference of Environment Ministers:देश के पीएम नरेंद्र मोदी प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों के पर्यावरण मंत्रियों के कॉन्फ्रेंस  का शुक्रवार यानी आज शुभारंभ करेंगे। गुजरात के एकता नगर में आयोजित दो दिन के सम्मेलन को पीएम मोदी डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे। कॉन्फ्रेंस में वन्यजीव संरक्षण पर विशेष बल देने के साथ ही वन क्षेत्र बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा।
23 और 24 सितंबर को आयोजित होने वाले इस दो दिन के सम्मेलन में छह सेशन होंगे। इनमें लाइफ, क्लाइमेट चेंज की चुनौतियां, एनवार्मेंटल प्रोजेक्ट्स के लिए एकल खिड़की निकासी सुविधा से जुड़ी परिवेश स्कीम, फॉरेस्ट मैनेजमेंट, पॉल्यूशन कंट्रोल व रोकथाम, वन्यजीव प्रबंधन और प्लास्टिक और कचरा प्रबंधन जैसे मसलों को शामिल किया गया है।

Covid- 19  के समय से पीएम ने राज्यों के साथ बातचीत का दायरा बढ़ाया

नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में अनेक नेशनल कॉन्फ्रेंस के आयोजनों से टीम इंडिया की भावना को लगातार मजबूत बनाया जा रहा है। इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण kovid-19 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेशों व केंद्र शासित प्रदेशों के साथ संवाद बढ़ाना है। मार्च 2020 से अप्रैल 2022 तक पीएम ने प्रदेशों के सीएम, चीफ सेक्रेट्री के साथ 20 ऐसी मीटिंग्स का नेतृत्व किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles