उत्तराखंड की अंकिता भंडारी के परिवार वालों ने सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न खड़े किए हैं। उनको शक है कि प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी हो सकती है। इसके चलते अंकिता के भाई ने सरकार से पुनः पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया है। वहीं, अंकिता के पिता का कहना है कि प्रशासन ने जल्दबाजी में रिजॉर्ट में अंकिता का कमरा तोड़ दिया। उसमें सबूत हो सकते थे। अब जब पोस्टमार्टम की अंतिम रिपोर्ट आएगी तब ही अंकिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, प्रशासन की टीम अंत्येष्टि के लिए परिजनों को मनानाने का प्रयास कर रही है।
वनंत्रा रिजॉर्ट में बुलडोजर चलाकर आगे के कमरे को ध्वस्त किया गया। इसी कमरे में अंकिता रहती थी। जांच के लिए पुलिस ने इस कमरे को सील किया था। लेकिन वाहवाही लूटने के चक्कर में कमरे को तोड़ कर सारे सबूत समाप्त कर दिए गए।
#AnkitaBhandari murder case | We won't conduct her last rites until her post-mortem report is given. We saw in her provisional report that she was beaten up & was thrown in a river. But we're awaiting the final report: Ajay Singh Bhandari, brother of Ankita Bhandari#Uttarakhand pic.twitter.com/PfFi0FuQs9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2022
शुक्रवार रात को रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया गया। अभी पुलिस केस की जांच कर रही है। ऐसे में रिजॉर्ट और अंकिता के कमरे से पुलिस ने फोरेंसिक सैंपल कलेक्ट कर सील कर दिया था। मृतक और अपराधी जिस जगह पर आखिरी बार दिखाई दिए, वहां फोरेंसिक और मैटेरियल सबूत मिलने की प्रबल उम्मीद होती है।
Uttarakhand | We haven't yet received the proper post-mortem report, but will hopefully receive it today: DIG PR Devi, SIT In-charge of the #AnkitaBhandari murder case
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2022