सोमवार से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का त्रिदिवसीय कर्नाटक दौरा ,कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) कई आयोजनों में हिस्सा लेने के लिए 26 से 28 सितंबर तक कर्नाटक के यात्रा पर रहेंगी. राष्ट्रपति भवन ने रविवार को एक स्टेटमेंट जारी कर यह जानकारी साझा की. बयान में कहा गया कि पद ग्रहण करने के पश्चात राष्ट्रपति मुर्मू का यह प्रथम  कर्नाटक यात्रा होगी.

राष्ट्रपति भवन ने बताया कि वह सोमवार को कर्नाटक के मैसुरु में दशहरा उत्सव का शुभारंभ करेंगी, इसके पश्चात वह उसी दिन हुबली में हुबली-धारवाड़ नगर निगम द्वारा आयोजित ‘पोउरा सनमाना’ सम्मान समारोह में शिरकत करेंगी. बयान के अनुसार, राष्ट्रपति धारवाड़ में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) का अखिमुखीकरण करेंगी. राष्ट्रपति भवन ने बताया कि मुर्मू मंगलवार को बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में क्रायोजेनिक इंजन प्रोडक्शन यूनिट का शुभारंभ करेंगी तथा क्षेत्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (दक्षिण क्षेत्र) की डिजिटल रूप से शिलान्यास भी करेंगी.

बयान में कहा गया कि इसी दिन द्रोपदी मुर्मू  सेंट जोसफ यूनिवर्सिटी के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और बेंगलुरु में उनके सम्मान में कर्नाटक सरकार द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शिरकत  करेंगी. राष्ट्रपति भवन ने बताया कि द्रोपदी मुर्मू 28 सितंबर को नई दिल्ली वापस लौटेंगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles