देश के गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर हैं। नवरात्र के प्रथम दिवस अपनी गुजरात यात्रा का आरंभ अमित शाह ने अहमदाबाद के मेलडी माता मंदिर में दर्शन-पूजन करके की। इसके पश्चात गृहमंत्री ने एक फ्लाईओवर और एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया।
Gujarat | Union Home Minister Amit Shah offers prayers at Meldi Mataji Temple in Ahmedabad pic.twitter.com/gLgJfLNFFT
— ANI (@ANI) September 26, 2022
शाह ने SP रिंग रोड पर भदाज गांव के समीप एक पुल का अभिमुखीकरण किए। यह सेतु उनके गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। सिक्स लेन का यह फ्लाईओवर अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) द्वारा 73 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने विरोचननगर गांव में एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया।
अमित शाह ने अहमदाबाद के साणंद में ESIC द्वारा संचालित हॉपिटल की आधारशिला रखी। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर लोकसभा में दो दिनों के अंदर यहां 350 और कलोल में 150 बेड का हॉस्पिटल खोलने का निर्णय लिया है। आयोजन के अनुसार, दोपहर में गृहमंत्री बावला गांव में एक किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
Correction | Gujarat: Union Labour Minister Bhupendra Yadav* has decided to open a hospital of 350 beds here & 150 beds in Kalol by ESIC within 2 days in Gandhinagar Lok Sabha: Union Home Minister Amit Shah at the foundation stone laying ceremony of ESIC-run hospital in Ahmedabad pic.twitter.com/NpyQzgNdcT
— ANI (@ANI) September 26, 2022