नई दिल्ली: बारिश की वजह से शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में सड़कों पर पानी भरने की वजह से कई जगहों पर यातायात ठप्प पड़ गया है. कई जगहों पर तो स्थिति इतनी खराब हो गई की बस में फंसे लोगों को निकालने के लिए पुलिस की सहायता लेनी पड़ी है.
यमुना बाजार के हनुमान मंदिर के करीब बस में पानी भरने की वजह से 30 लोग फंस गए थे जिन्हें पुलिस की सहायता से निकाला गया. वहीं आईटीओ, केंद्रीय सचिवालय और पश्चिमी दिल्ली में जलभराव की स्थिति बन गई है.
लक्ष्मी नगर के लिए तो दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एलेर्ट भी जारी किया है.आईटीओ पर बहुत ज्यादा जलभराव होने के कारण लंबा जाम लग गया है.
बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर इलाकों में शनिवार को पूरे दिन बारिश की संभावना बताई थी.
Traffic Alert
Water logging on Moti Lal Nehru Marg North Side, Vijay Chowk Laxmi Nagar Metro Station, Yamuna Bridge Wazirabad & Anand Parvat Gali no.10.— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 1, 2018