सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) आज से अपनी संविधान पीठ (Constitution Bench) की सुनवाई (Proceedings) का सीधा प्रसारण (Live Stream) कर रहा है. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यूयू ललित (CJI UU Lalit) के नेतृत्व वाली पीठ ने कहा कि शीर्ष न्यायालय के पास जल्द ही सीधा प्रसारण करने के लिए अपना प्लेटफॉर्म होगा.
सर्वोच्च न्यायालय की फुल कोर्ट ने 22 सितंबर को सर्वसम्मति से 27 सितंबर से संविधान पीठ के केस की लाइव स्ट्रीमिंग प्रारंभ करने का निर्णय लिया था। कार्यवाही प्रारंभ में यूट्यूब पर लाइव टेलीकास्ट की जा सकती है।
For the first time, the Constitution Bench of the Supreme Court live streams three hearings for the public. https://t.co/oHFFQY75Jv pic.twitter.com/sRcJyLa57c
— ANI (@ANI) September 27, 2022
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट संविधान (103) संशोधन अधिनियम, 2019 को चुनौती समेत अहम संवैधानिक मामलों की सुनवाई कर रहा है, EWS के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करता है। न्यायालय ने कहा था कि 27 सितंबर से संविधान पीठ के सामने मामलों की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की जायेगी।