समाजवादी पार्टी के राज्य सम्मेलन में नरेश उत्तम पटेल को SP का दोबारा प्रदेश निर्वाचित किया गया है। एसपी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही पर्चा भरा गया है । नरेश उत्तम का नामांकन सही पाया गया। बताया जा रहा है कि नरेश उत्तम को सपा प्रमुख अखिलेश यादव का करीब सहयोगी होने का फायदा मिला है।
साल 2017 में जब विवाद हुआ था तो सपा प्रमुख ने नरेश उत्तम को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था। अब पुनः उन्हें ही प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। प्रदेश सम्मेलन राजधानी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने किया समाजवादी पार्टी के 9वें 'राज्य सम्मेलन' का शुभारम्भ। pic.twitter.com/rZxGiVThos
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 28, 2022
इस अवसर पर अपने भाषण में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा सपना है कि समाज को बांटने वाली ताकतों को सत्ता से उखाड़ फेका जाएं । समाजवादी पार्टी ने बीते असेंबली इलेक्शन में ऐतिहासिक निर्णय लिया था। हमने बहुजन समाज की शक्ति को एक स्थान पर लाने की कोशिश की । हर स्तर पर त्याग किया। डॉ आंबेडकर और लोहिया के सपनों को पूर्ण करने का प्रयास किया था । समाजवादी लोग बड़ी जीत चाहते थे लेकिन सत्ता काबिज लोगों ने अपने पावर का गलत इस्तेमाल किया।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 28, 2022