सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद को पीएम चुना गया है। सऊदी अरब की ऑफिशियल न्यूज एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने मंगलवार यानी बीते कल शाही आदेश का हवाला देते हुए जानकारी साझा कि सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज की तरफ से दिए गए मंत्रीमंडल में परिवर्तन के आदेश के मुताबिक, सऊदी अरब के क्राउन राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान अब प्राइम मिनिस्टर होंगे और उनके दूसरे पुत्र प्रिंस खालिद बिन सलमान डिफेंस मिनिस्टर बनेंगे।
The Cabinet sessions that I attend shall be chaired by me.#SPAGOV
— SPAENG (@Spa_Eng) September 27, 2022
मंत्रीमंडल परिवर्तन में यूसुफ बिन अब्दुल्ला बिन मोहम्मद अल-बनयान को एजुकेशन मिनिस्टर बनाया गया है। आदेश में जिन मंत्रियों के पद में कोई बदलाव नहीं किया गया है
Defense Minister and Education Minister Take Oath Before the Custodian of the Two Holy Mosques.#SPAGOV pic.twitter.com/xleL8DghOJ
— SPAENG (@Spa_Eng) September 27, 2022