लालू प्रसाद यादव 12 वीं बार बनेंगे RJD के मुखिया, पार्टी प्रेसिडेंट पद के लिए भरा पर्चा

RJD President Lalu Prasad Yadav: बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने आज पार्टी के प्रेसिडेंट पद के लिए नॉमिनेशन भरा। राष्ट्रीय राजधानी  दिल्ली में लालू के पर्चा भरने के दौरान उनके साथ पुत्री मीसा भारती और बिहार RJD अध्यक्ष जगतानंद सिंह समेत पार्टी के अन्य नेता गण भी उपस्थित थे। लालू प्रसाद का 12वीं बार राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख बनना निश्चित है। क्योंकि उनके विरुद्ध किसी और का नॉमिनेशन नहीं आएगा। राष्ट्रीय जनता दल पार्टी की स्थापना के बाद से अभी तक लालू प्रसाद ही पार्टी के प्रेसिडेंट हैं।

RJD में प्रेसिडेंट पद के इलेक्शन के लिए पहले जारी की गई अधिसूचना के मुतबिक बुधवार से ही राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पद के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नॉमिनेशन के पहले दिन आज लालू प्रसाद यादव के प्रेसिडेंट पद के लिए नॉमिनेशन  दाखिल किया। लालू के पर्चे पर लोगों ने सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन दिए है। एक यूजर ने लिखा कि एक जेब में नॉमिनेशन डालकर दूसरी जेब से अध्यक्षी निकलेगा।

नॉमिनेशन दाखिल करने के पश्चात लालू यादव ने PFI को प्रतिबंधित किए जाने पर अपनी टिप्पणी की । उन्होंने कहा कि PFI की तरह ही RSS पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए। RJD प्रमुख ने कहा कि ऐसी सभी आर्गनाइजेशन पर बैन लगना चाहिए, जो सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने का काम करते हैं। हिंदू-मुस्लिम करके देश को कमजोर किया जाता  है। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles