काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार यानी आज तड़के एक जोरदार विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में लगभग 32 लोगों की जान गई है, जबकि 40 से अधिक अन्य जख्मी हो गए. धमाका एक स्कूल के बाहर हुआ. काबुल के पुलिस प्रवक्ता खालिद जारदान ने CNN से बात करते हुए बताया कि विस्फोट काज एजुकेशन सेंटर पर लोकल टाइम के मुताबिक प्रातः 7.30 बजे हुआ
पुलिस प्रवक्ता खालिद जारदान ने बताया कि इस बम विस्फोट में कई लोगों की मौत हुई है. विस्फोट के बारे में जानकारी मिलते ही बड़ी तादाद में सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि इस धमाके में किस तरह के विस्फोटक पदार्थ का प्रयोग किया गया है, इसके बारे में जांच के बाद बताया जाएगा .
एक NGO अफगान पीस वॉच ने ट्वीट करके बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने स्टूडेंट्स के बीच खुद को बम धमाके के साथ उड़ा लिया. हजारा इलाके में काज एजुकेशनल सेंटर के बाहर यह बम विस्फोट किया गया. कुछ ही दिन पहले वजीर अकबर खान क्षेत्र में धमाका हुआ था
UNICEF is appalled by the horrific attack, early this morning, inside the Kaaj Educational Center in the Dasht-e-Barchi district of West #Kabul, #Afghanistan.
This heinous act claimed the lives of dozens of adolescent girls and boys and severely injured many more. pic.twitter.com/xWj7L7p95o
— UNICEF Afghanistan (@UNICEFAfg) September 30, 2022