India Legends Win Road Safety World Series: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के अंतिम मुकाबले में शनिवार देर रात सचिन तेंदुलकर की कैप्टन वाली इंडिया लीजेंड ने श्रीलंका लीजेंड को परास्त कर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। नमन ओझा के जबरजस्त शतक के सामने लंकाई टीम की क नहीं चली और इंडिया ने 22 रन से मुकाबले पर कब्जा किया। आपको बता दें कि इससे पूर्व वर्ष 2021 में हुए टूर्नामेंट के पहले संस्करण के दौरान भी इंडिया लीजेंड ने खिताब पर कब्जा किया था।
One more trophy in the bag. @sachin_rt @iamyusufpathan #IndiaLegends pic.twitter.com/yj8ZvsZX6a
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 2, 2022
नमन ओझा ने मुकाबले में 15 फोर और दो सिक्स के सहयोग से 71 गेंदों पर 108 रन की इनिंग खेली. जिसके दम पर इंडिया लीजेंड ने पहले बैटिंग करते हुए तय 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए. टारगेट का पीछा करने के दौरान श्रीलंका लीजेंड की टीम 162 रन ढेर हो गई. विनय कुमार ने तीन और अभिमन्यु मिथुन ने दो विकेट झटके. नमन ओझा प्लेयर ऑफ द मैच बने जबकि तिलकरत्ने दिलशान को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.
You cannot keep Naman Ojha out of action tonight! A century, a catch, 2 stumpings and a run out!#INDLvsSLL #RoadSafetyWorldSeries #RSWS #YehJungHaiLegendary pic.twitter.com/CHP8Kmkl5r
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) October 1, 2022
तेंदुलकर मैच में पहली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए. सुरेश रैना भी मात्र चार रन ही बना पाए. विनय कुमार 36(21) ने इसके बाद नमन ओझा के साथ मिलकर इनिंग को सभाला. दोनों के मध्य तीसरे विकेट के लिए 90 रन की पार्टनरशिप हुई . युवराज सिंह ने 19 और इरफान पठान ने 11 रन टीम में जोड़े .