प. बंगाल के जलपाईगुड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान बाढ़ ने मचाया कहर ,10 से अधिक लोग पानी में बह गए ,देखें वीडियो

Jalpaiguri Mal River Flash Flood: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जनपद जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) में दुर्गा मूर्ति विसर्जन (Durga Visarjan) के दौरान बड़ी दुर्घटना होने की खबर सामने आई है. विसर्जन के दौरान अचानक माल नदी (Mal River) में जल स्तर बढ़ गया, जिस कारण से कई लोग तेज बहाव में बह गए. हादसा होते ही वहां अफरा तफरी मच गई और नदी में बह रहे लोग अपनी जान बचाने के लिए चीखने चिल्लाने लगे. घटना के तुरंत पश्चात जिला प्रशासन ने विसर्जन आयोजन पर रोक लगा दी और लोगों की जान बचाने में जुट गया. इस दुर्घटना में 7 लोगों के मृत शरीर मिल चुके हैं और 10 घायलों को निकाला जा चुका है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग 9 दिनों तक मां दुर्गा का पूजन करने के पश्चात बुधवार यानी बीते कल जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) में दशहरा का त्योहार जोर-शोर से मनाया जा रहा था . मां दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन (Durga Visarjan) के लिए माल नदी (Mal River) के किनारे पर ले जाया जा रहा था. यह नदी भूटान से निकलकर हिंदुस्तान  में दाखिल होती है. आयोजन में शामिल लोग बहुत उत्साहित थे. महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर मां दुर्गा को विदा करने वाले गीत गा रही थीं. वहीं बच्चे साथ में खेल खेल रहे थे. इसके पश्चात विधि विधान के साथ शाम में मां दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन के लिए नदी में ले जाने का काम  शुरू हुआ.

चूंकि उस समय माल नदी (Mal River) का जल स्तर बहुत कम था. इसलिए मूर्ति को सही तरीके से विसर्जित करने के लिए लोग उसे थोड़ा बीच में ले गए. इस दौरान  महिला- पुरुष मां दुर्गा को विदा करने के लिए नदी के बीच में खड़े थे . अचानक नदी का जल स्तर बाढ़ गया. जब तक लोगों को कुछ समझ आता , वे पानी की तीव्र रफ्तार के साथ बहने लगे. पानी की गति इतनी तीव्र थी कि किनारे खड़े लोग भी उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं कर सके.

पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक ब्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुई दुर्घटना से दुखी हूं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना.”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles