पश्चिम बंगाल एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की मुश्किलें काम होने का नाम ही नही ले रहीं है। बुधवार यानी बीते कल अलीपुर में CBI की स्पेशल कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी को बढ़ा कर 19 अक्टूबर तक कर दिया है। इतना ही नहीं, इस केस में अरेस्ट किए गए अन्य अफसरों के लिए भी कोर्ट ने यही आदेश दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलीपुर में CBI की स्पेशल कोर्ट ने जांच एजेंसी की मांग पर स्कूल सेवा आयोग (SSC) भर्ती घोटाला केस में पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) के पूर्व प्रेसिडेंट कल्याणमय गांगुली, पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के पूर्व सेक्रेट्री अशोक साहा और SSC के पूर्व एडवाइजर एसपी सिन्हा की ज्यूडिशियल कस्टडी बढ़ाने का आदेश दिया है।
कोर्ट के आदेश के पश्चात इन लोगों को भी 19 अक्टूबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में रहना होगा। आपको बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो कलकत्ता हाई कोर्ट के एक आदेश के पश्चात इस घोटाले की जांच में जुटी है।