नेशनल हेराल्ड मामले में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार वृहस्पतिवार को देश की राजधानी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए। एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी दफ्तर के अंदर जाने से पूर्व शिवकुमार ने मीडिया से कहा कि वह कानून का पालन करने वाले नगारिक हैं और इसलिए संघीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए पहुंचे हैं, जबकि उन्हें यह भी नहीं पता कि उन्हें यहां तलब क्यों किया गया है।
Karnataka Congress Chief DK Shivakumar reaches the ED office in Delhi
The agency has summoned him & his brother, MP DK Suresh in connection with a probe related to their financial contribution to Young India Private Limited. pic.twitter.com/YzKJQHLyoX
— ANI (@ANI) October 7, 2022
इससे पूर्व डीके शिवकुमार ने प्रवर्तन निदेशालय से 21 अक्टूबर तक पेशी से रियायत देने की अपील की थी । क्योंकि इस वक्त कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक से में चल रही है। वह प्रदेश में यात्रा के मैनेजमेंट का जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।