देश के पीएम नरेंद्र मोदी रविवार यानी आज गुजरात और मध्य प्रदेश के त्रिदिवसीय यात्रा पर प्रस्थान करेंगे। इस दौरान वह गुजरात में 14,500 करोड़ रुपये के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का श्री गणेश करेंगे। वहीं, एमपी में वह ‘महाकाल लोक’ का अभिमुखीकरण करेंगे, जो महाकालेश्वर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा।
14500 करोड़ के कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की देंगे सौगात
एक ऑफिशियल स्टेटमेंट के अनुसार, 9 से 11 अक्तूबर के बीच प्रधानमंत्री मोदी अपने गृह प्रदेश में होंगे, जहां इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं, 11 अक्तूबर को एमपी के उज्जैन जाएंगे। बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी रविवार यानी आज मेहसाणा के मोढेरा में कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का अभिमुखीकरण और आधारशिला रखने के साथ ही दो मंदिरों में दर्शन करेंगे।
सोमवार को भरूच के अमोद, अहमदाबाद और जामनगर में कई विकास परियोजनाओं का श्री गणेश करेंगे। मोदी अहमदाबाद में सिविल अस्पताल परिसर में 712 करोड़ की स्वास्थ्य सुविधाओं का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अतिरिक्त PM किडनी रिसर्च सेंटर में 408 करोड़ की लागत से बने हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। बाद में मेडिसिटी में 140 करोड़ की लागत से बने GCRI के नए भवन का भी उद्घाटन करेंगे।