UP Lekhpal Result 2022: योगी आदित्यनाथ ने आयोग को लगाई फटकार,लेखपाल मेंस एग्जाम का जारी होने वाला है रिजल्ट

उत्तर प्रदेश लेखपाल की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए गुड न्यूज है। यूपीएसएसएससी (UPSSSC) जल्द ही लेखपाल मुख्य परीक्षा के रिजल्ट्स जारी कर सकता है। परिणाम  जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपलोड करवा दिया जाएगा। हालांकि अभी परिणाम से संबंधित कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं (UP Lekhpal Mains Result) की गई  है।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ संघ सेवा आयोग के एक सीनियर अफसर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि, एग्जाम से लेकर कॉपियों की चेकिंग सीएम योगी की निगरानी में की गई है। सीएम द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जाता रहा है ताकि इसमें किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो पाए। यही वजह है कि नतीजों  में विलंब हुआ है।

हालांकि अब कैंडिडेट्स को और वेट नहीं करना होगा। UPSSSC किसी भी वक्त ततीजों का ऐलान कर सकता है। गौरतलब है इस बार लेखपाल का मेंस एग्जाम 31 अगस्त को आयोजित किया गया था । वहीं परीक्षा के अगले दिन अस्थायी आंसर की जारी कर दी गई थी, यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए परीक्षार्थियों  को 5 दिन का वक्त दिया गया था।

एग्जाम यूपी के आगरा, अलीगढ़, बरेली, लखनऊ, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, झांसी, गोरखपुर, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज और वाराणसी सहित राज्य के 12 जनपदों में आयोजित थी। परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की गई थी। PET पास करने वाले कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा के लिए चिन्हित किया गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles