Delhi Liquor scam case: दिल्ली शराब घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार यानी आज तीसरी गिरफ्तारी की है। जांच एजेंसी ने अभिषेक बोइनपल्ली को अरेस्ट किया है। इस प्रकरण में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) आरोपी हैं। अभिषेक के विरुद्ध फ्रेमिंग व इंप्लीमेंटेशन का आरोप है। सीबीआई मुख्यमालय में उनसे सवाल जवाब किया जा रहा है। केंद्रीय जांच एजेंसी के अनुसार उन्हें आज ही संबंधित कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अफसरों ने सोमवार यानी आज अभिषेक बोइनपल्ली को अरेस्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि अभिषेक कथित रूप से साउथ इंडिया के कुछ शराब कारोबारियों की पैरवी कर रहा था। उसको रविवार यानी बीते कल पूछताछ के लिए तलब किया गया था। उन्होंने बताया कि CBI ने पाया कि वह कुछ अहम प्रश्नों से बच रहा था जिसके पश्चात उसे देर रात कस्टडी में ले लिया गया। अफसरों ने कहा कि वह कथित तौर पर साउथ लॉबी के लिए कार्टेलाइज़ेशन में शामिल था।
Central Bureau of Investigation (CBI) has arrested one Abhishek Boinpally in an ongoing investigation of a case related to alleged irregularities in framing & implementation of the excise policy of GNCTD of Delhi. He will be produced before in court.
— ANI (@ANI) October 10, 2022
दिल्ली के गवर्नर ने दिल्ली सरकार की लिक्वायर पालिसी पर प्रश्न उठाते हुए केस की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की सिफारिश की थी। बाद में प्रवर्तन निदेशालय भी इसकी जांच में जुट गई। ED ने कुछ दिन पूर्व ही इस कथित स्कैम में मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था। इस केस में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं। CBI और ED दोनों एजेंसियों ने इस केस में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के आवास व कार्यालयों पर छापेमारी की थी।