AAP Minister Rajendra Pal Gautam Resigns: प्रभु श्री राम और श्री कृष्ण को नहीं मनाने की घोषणा करने वाले दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार को मंत्री पद से अपना त्यागपत्र दे दिया है। राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं परंतु मैं नहीं चाहता कि मेरी वहज से दल पर किसी भी प्रकार की आंच आए।
हालांकि उनके पद छोड़ने के पीछे गुजरात इलेक्शन को बड़ा मसला बताया जा रहा है। दरअसल गुजरात असेंबली इलेक्शन में आम आदमी पार्टी पूरे दमखम से चुनाव लड़ रही है। AAP को यह डर था कि राजेंद्र पाल गौतम के बहाने भारतीय जनता पार्टी गुजरात के हिंदू मतदाताओं को पार्टी के विरुद्ध कर सकती है। ऐसे में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल इस वक्त कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। एक दिन पूर्व ही केजरीवाल ने गुजरात में खुद को श्री कृष्ण का वंशज बताया था।
AAP Minister Rajendra Pal Gautam who was spotted participating at an event, where people took an oath boycotting several Hindu Gods, resigns
(File picture of minister) pic.twitter.com/aezloNyIN6
— ANI (@ANI) October 9, 2022
आपको बता दें कि पांच अक्टूबर को दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम बौद्ध धर्म के एक आयोजन में हिस्सा लिए थे। यहां का एक वीडियो बाद में खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में गौतम की उपस्थिति में लोगों को शपथ दिलाई गई कि वो हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानेंगे। इस वीडियो के वायरल होने पर आम आदमी पार्टी के मंत्री पर हिंदू देवताओं के अपमान का आरोप लगा था। जिसके पश्चात रविवार राजेंद्र पाल गौतम ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया।