महाराष्ट्र की अंधेरी पूर्व सीट पर होने वाले इलेक्शन के लिए एकनाथ शिंदे व उद्धव ठाकरे खेमे ने अपने-अपने दल का नाम व चुनाव चिह्न चुनाव निर्वाचन आयोग को सौंप दिया हैं। अब इन दोनों पक्षों के नाम व चुनाव चिह्न पर इलेक्शन कमीशन को आखिरी फैसला लेना है।
दरअसल, हाल ही में इलेक्शन कमीशन ने आगामी उपचुनाव में शिवेसना के नाम और इलेक्शन सिंबल ‘धनुष व तीर’ के प्रयोग पर अंतरिम प्रतिबंध लगा दिया था । कमीशन ने कहा था कि उद्धव ठाकरे व एकनाथ शिंदे पक्ष शिवसेना के नाम व सिंबल का प्रयोग नहीं कर सकते है। इसके पश्चात नए इलेक्शन सिंबल व नाम के आवंटन के लिए दोनों खेमों को आज तक का वक्त दिया गया था।
Delhi | The advocates of both Uddhav Thackeray and Eknath Shinde factions of Shiv Sena today submitted their choice of party names & symbols to the Election Commission of India. pic.twitter.com/Gs76FbSVSj
— ANI (@ANI) October 10, 2022