भारत के नए प्रधान न्यायाधीश का निर्णय आज होने की संभावना है। CJI यूयू ललित ने आज सुबह 10.15 बजे शीर्ष न्यायालय के सभी न्यायाधीशों को जजेस लाउंज में इनवाइट किया है। इसमें न्यायमूर्ति ललित अपने उत्तराधिकारी के नाम का पत्र जारी करेंगे।
माना जा रहा है कि न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड भारत के 50 वें CJI हो सकते हैं। केंद्र सरकार की तरफ से कानून मंत्रालय ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ललित से पिछले दिनों आग्रह किया था कि वे अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश उन्हें भेजे। वरिष्ठता सूची के मुताबिक न्यायमूर्ति चंद्रचूड निवर्तमान प्रधान न्यायाधीश ललित के पश्चात सबसे वरिष्ठ है, इसलिए माना जा रहा है कि पुरानी परंपरा के मुताबिक उन्हीं के नाम की सिफारिश सरकार से की जाएगी।
Chief Justice of India (CJI) UU Lalit has requested all judges to assemble in the Judges' lounge at 10.15 am today when the outgoing CJI will hand over the letter naming his successor.
Justice DY Chandrachud is likely to be named the 50th Chief Justice of India. pic.twitter.com/QXN8sSNXja
— ANI (@ANI) October 11, 2022
8 नवंबर को सीजेआई ललित का समाप्त हो रहा है कार्यकाल
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ललित का कार्यकाल 8 नवंबर 2022 को खत्म हो रहा है। वे मात्र 74 दिन इस पर पद रहेंगे। न्यायमूर्ति ललित 26 अगस्त 2022 को प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात देश के 49वें CJI नियुक्त किए गए थे। उनका कार्यकाल मात्र ढाई महीने का है, जबकि उनके पूर्व CJI का औसत कार्यकाल 1.5 वर्ष का रहा है।