Saturday, November 23, 2024

India vs South Africa 3rd ODI: बारिश किरकिरा कर सकती है IND vs SA मैच का रोमांच,ऐसा है दिल्ली का मौसम

India vs South Africa 3rd ODI weather report: इंडियाऔर साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मुकाबलों की एकदिवसीय श्रृंखला का अंतिम और निर्णायक मैच बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इस श्रृंखला का पहला मैच  बारिश के चलते 40-40 ओवरों का ही हुआ था । ऐसा ही कुछ इस लास्ट मैच में भी हो सकता है। देश की राजधानी दिल्ली का मौसम ठीक नहीं है ऐसे में इस फाइनल मैच में रिमझिम बारिश हो सकती है।

कैसा रहेगा कल मौसम का हाल 

राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगतरा वर्षा हो रही है। मंगलवार यानी आज भी वर्षा होने  की संभावना है। अरुण जेटली मैदान कई दिन से ढका है। सोमवार यानी बीते कल फील्ड क्यूरेटर की निगरानी में पिच के आसपास के भागों के कवर हटाकर नमी सुखाने की कोशिश करते नजर आए। को बारिश मुकाबले का आयोजन खतरे में डाल सकती है। मुकाबला आज दोपहर 1.30 बजे प्रारंभ होगा। तब तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना  है। उमस नहीं होगी, लेकिन इसके 35 से 40 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद है। साथ ही सात किलोमीटर प्रतिघंटे की गति के हवा चलेगी।

दोनों टीमों की एक्सपेक्टेड प्लेइंग-11

इंडिया : शिखर धवन (कैप्टन), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, ।

साउथ अफ्रीका: वेन पार्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्चूइन, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे ,यानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles