Mulayam Singh Yadav: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में हुए समाहित हैं. इटावा के सैफई के मेला मैदान में उनकी अंतेष्टि हुई. नेताजी के अंतिम विदाई में भारी जनसैलाब उमड़ा. मुलायम सिंह यादव का सोमवार यानी बीते कल प्रातः 8 बजकर 16 मिनट पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 82 साल की उम्र में देहांत हो गया. उनके शव को सोमवार शाम उनके पैतृक गांव सैफई लाया गया और उनकी ‘कोठी’ में रखा गया, जहां हजारों लोग श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. मुलायम सिंह यादव अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच ‘नेताजी’ के नाम से प्रसिद्ध थे.
हजारों लोग मंगलवार सुबह अंतिम विदाई में शामिल होने के लिए सैफई पहुंचे. पूरे सैफई में शोक की लहर दौड़ रही थी. कुछ लोग पेड़ पर चढ़ गए थे तो कुछ अपने प्रिय नेता ‘मुलायम सिंह’ को ले जा रहे वाहन को छूने की कोशिश कर रहे थे.
Uttar Pradesh | Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav, Defence Minister Rajnath Singh, Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav and PSP chief Shivpal Yadav present at the last rites ceremony of former CM of UP, Mulayam Singh Yadav pic.twitter.com/izWB7prPHT
— ANI (@ANI) October 11, 2022
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई । पुत्र अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव को मुखाग्नि दी।
#WATCH | Last rites of Samajwadi Party (SP) supremo and former Uttar Pradesh CM Mulayam Singh Yadav being performed at his ancestral village, Saifai in Uttar Pradesh pic.twitter.com/nBUezhZqq1
— ANI (@ANI) October 11, 2022