कर्नाटक सरकार ने बुधवार यानी आज से राइड बुकिंग एप Ola, Uber और Rapido पर बैन लगा दिया है, जिसके पश्चात ऑटो चालक नम्मा यात्री नाम से कैब ऐप शुरू करने का निर्णय लिया है। यह App कन्नड़ राज्योत्सव दिवस पर 1 नवंबर से प्रारंभ होगा, जिसको बेकन फाउंडेशन के पार्टनरशिप के साथ जारी किया जाएगा। खबरों के मुताबिक, इस App को इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणी भी समर्थन देंगे।
बेंगलुरु ऑटोरिक्शा चालक यूनियन के प्रेसिडेंट रुद्रमूर्ति ने कहा है कि Ola-Uber और Rapido चालकों का शोषण कर रही हैं। इसके साथ ही पैसेंजर से भी मनमानी किराया वसूल कर रही हैं, इसलिए हम इस प्रतिबंध का स्वागत करते हैं। कर्नाटक सरकार ने इन Apps पर बैन लगाने का निर्णय ज्यादा किराया वसूली की शिकायतें मिलने के पश्चात लिया है।
बेंगलुरु ऑटोरिक्शा चालक यूनियन के प्रेसिडेंट रुद्रमूर्ति ने बताया कि Ola-Uber और Rapido पर लगे बैन से लोगों को परेशानी न हो इसलिए हमने अपनी कैब सर्विस ऐप जारी करने का निर्णय लिया है, जिसका किराया सरकार की तरफ से निर्धारित किया जाएगा।