IND vs SA: ‘हम हार जीत की परवाह किए बिना…..एकदिवसीय श्रृंखला अपने नाम करने के बाद शिखर धवन का बेहतरीन स्टेटमेंट

शिखर धवन के नेतृत्व में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। इंडिया ने फाइनल वनडे में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से करारी मात दी। इंडियन बॉलर ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में शानदार धमाल मचाया और मेजबान टीम को 99 रन पर ऑल आउट कर दिया। चाइनामैन कुलदीप यादव ने चार विकेट उखाड़े जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

वहीं, 100 रन के स्कोर का पीछा करते हुए शानदार बैट्समैन शुभमन गिल (57 गेंद में 49 रन) और श्रेयस अय्यर (23 गेंदों में नाबाद 28) ने बेहतरीन पारियां खेलीं, जिससे इंडिया ने 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 105 रन बनाकर फाइनल वनडे पर काबिज हो गया । रोहित शर्मा, विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया ने जिस तरह का जबरजस्त प्रदर्शन किया, उससे कार्यवाहक कैप्टन शिखर धवन काफी खुश हैं। गौरतलब है  कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं।

कैप्टन ने मैच के बाद अवॉर्ड इवेंट में कहा, ‘मुझे टीम के सभी प्लेयर्स पर गर्व है। यह यंग प्लेयर्स की टीम है और जिस प्रकार उन्होंने परिपक्वता दिखाई, उसकी  प्रशंसा की जानी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘पहले मुकाबले  को हम हारे जरूर थे लेकिन उस मैच के अंतिम ओवरों में टीम ने जो परिपक्वता दिखाई वह शानदार था। इससे आने वाले मुकाबलों के लिए हौसला मिला।’ इंडिया को बारिश से प्रभावित पहले एकदिवसीय में 9 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles