UNGA की बैठक में भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की नापाक कारनामा एक बार फिर से सामने आया है और इसके लिए हिंदुस्तान ने एक बार फिर से जमकर खरीखोटी सुनाई है। दरअसल, बैठक में यूक्रेन और रूस संघर्ष के मसले पर चर्चा चल रही थी और पाकिस्तानी राजनयिक मुनीर अकरम लगातार कश्मीर के हालात से रूस-यूक्रेन संघर्ष की तुलना कर रहे थे। इसके पश्चात संयुक्त राष्ट्र में हिंदुस्तान की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने जमकर खारीखोटी सुनाई ।
रुचिरा कंबोज ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में यूक्रेन और रूस संघर्ष जैसे गंभीर मसलों पर बातचीत हो रही है लेकिन हमें आश्चर्य हो रहा है कि फिर एक प्रतिनिधिमंडल के द्वारा इस मंच का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। मेरे देश के विरुद्ध तुच्छ और बेकार टिप्पणी की जा रही है।
Dialogue is the only answer to settling differences & disputes, however daunting that may appear at this moment. Path to peace requires us to keep all channels of diplomacy open… India stands ready to support all such efforts aimed at de-escalation: Ruchira Kamboj at UNGA pic.twitter.com/R5YcqFqzut
— ANI (@ANI) October 12, 2022
रुचिका कंबोज ने कहा कि बार-बार असत्य बोलने वाली मानसिकता धारण करने वाले देश हमेशा सहानुभूति लेने का प्रयास करते हैं परंतु इससे कोई लाभ नहीं है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बयान के पश्चात पाकिस्तान सामूहिक अवमानना का पात्र है। जम्मू और कश्मीर का पूरा इलाका हमेशा हिंदुस्तान का अभिन्न और अविभाज्य अंग रहेगा, चाहे पाकिस्तान का प्रतिनिधि चाहे या चाहे जो भी माने। हम पाकिस्तान से आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए कहते हैं ताकि हमारे देशवासी अपने जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार का आनंद ले सकें।
#WATCH | Entire territory of J&K is & will always be an integral part of India… We call on Pakistan to stop cross-border terrorism so our citizens can enjoy their right to life & liberty: Ruchira Kamboj, Permanent Representative to the UN
(Source: UN TV) pic.twitter.com/cKY0QoRNCm
— ANI (@ANI) October 12, 2022