Bombay HC: उद्धव पक्ष को मिली बड़ी राहत, अदालत ने BMC को ऋतुजा लटके का इस्तीफा मंजूर करने का निर्देश दिया

महाराष्ट्र उच्च न्यायालय ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका ( BMC ) से अंधेरी उपचुनाव के लिए ऋतुजा लटके का इस्तीफा मंजूर करने का निर्देश दिया है, इसे शिवसेना के उद्धव पक्ष के लिए बड़ी राहत के तौर पर बताया जा रहा है . न्यायालय ने बीएमसी को कल प्रातः 11 बजे तक त्यागपत्र की मंजूरी वाला पत्र जारी करने को कहा है .आपको बता दें कि, मुंबई की अंधेरी सीट पर विधानसभा उपचुनाव में उद्धव पक्ष ने ऋतुजा लटके को  कैंडिडेट घोषित किया है . ऋतुजा बीएमसी में कार्यरत हैं .

कैंडिडेट की घोषणाके बाद उन्होंने बीएमसी को अपना त्यागपत्र सौंप दिया, पर वह अब तक मंजूर नहीं हुआ है। इस बीच उन्होंने बुधवार यानी आज बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा  खटखट कर मुंबई नगर निकाय (बीएमसी) को उनका त्यागपत्र स्वीकार करने का निर्देश देने का आग्रह किया था।

ऋतुजा ने आपने आवेदन में कहा कि ऐसा जाहिर होता है कि बीएमसी उनका त्यागपत्र स्वीकार करने में बिलंब कर रहा है, ताकि वह तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के रण में नहीं उतर पाए । उन्होंने अदालत से उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने की इजाजत  देने का भी अपील की । उपचुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख 14 अक्तूबर है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles