सर्वोच्च न्यायालय ने फिल्म निर्माता एकता कपूर को वेबसीरीज X X X में आपत्तिजनक सामग्री के लिए फटकार लगाई है. अदालत ने कहा है कि आप देश की यंग जनरेशन के दिमाग को पोल्यूट कर रही है. शीर्ष अदालत ने ये टिप्पणी एकता कपूर के आवेदन पर सुनवाई के दौरान की, जिसमें उन्होंने बेगूसराय की लोवर कोर्ट की तरफ से जारी वारंट को चुनौती दी थी. X X X वेबसीरीज के जरिए सेना के जवानों और उनके परिवार की भावनाओं को दुःख पहुंचने के आरोप में एक पूर्व जवान ने अदालत में शिकायत की थी, जिस पर न्यायालय ने वांरट जारी किया था.
न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति सीटी रवि कुमार की पीठ ने फिल्म मेकर को खरी खोटी सुनते हुए कहा कि आप देश की यंग जेनरेशन के दिमाग को दूषित कर रही हैं. इस बारे में अब कुछ करने की आवश्कता है. OTT सामग्री सब जगह मौजूद है. प्रश्न ये है कि आप लोगों को किस प्रकार की सामग्री परोस रही हैं.
बहरहाल अदालत ने एकता कपूर के आवेदन पर कोई आदेश पास करने के बजाए लंबित रखा है. न्यायालय ने उन्हें सलाह दी कि अच्छा होगा कि उच्च न्यायालय में सुनवाई की स्थिति पता करने के लिए किसी स्थानीय अधिवक्ता का सहयोग ले.