congress presidential election 2022: कांग्रेस प्रेसिडेंट इलेक्शन की काउंटिंग आज ,दो दशक बाद गांधी परिवार से नही होगा अध्यक्ष

congress presidential election 2022: भारत की सबसे पुरानी सियासी पार्टी कांग्रेस प्रेसिडेंट पद के इलेक्शन के लिए आज वोट काउंटिंग  होगी। कांग्रेस पार्टी को आज नया पार्टी का मुखिया मिलेगा। 24 साल पश्चात नेहरू-गांधी परिवार के इतर कोई नेता दल का अध्यक्ष निर्वाचित किया जाएगा । पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर चुनावी रण में हैं काउंटिग आज प्रातः 10 बजे कांग्रेस हेडक्वार्टर में शुरू होगी। उसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

दल के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के एक बड़े अफसर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन सारी मतपेटियों को कांग्रेस हेडक्वार्टर के अंदर  बने स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है। गौरतलबहै कि पार्टी प्रेसिडेंट पद के लिए काफी वक्त से संघर्ष  चल रहा है। लेकिन इलेक्शन के आयोजन में भी लंबा समय लग गया।

आज दोपहर लगभग तीन से चार बजे तक नतीजे घोषित हो सकते है। प्रेसिडेंट पद की जीत के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रबल उम्मीदवार बताया जा रहा है।  दोनों पक्ष के पांच एजेंट काउंटिंग की निगरानी करेंगे जबकि दोनों पक्षों के दो एजेंटों को रिजर्व में रखा जाएगा। इनके अतिरिक्त दोनों नेताओं के सपोर्टर भी कांग्रेस हेडक्वार्टर पहुंचेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles