MBBS Studies in Hindi: मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि उत्तर प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कुछ किताबों को हिंदी में अनुवाद कर लिया गया है. अगले साल से यूपी के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में इन विषयों के पाठ्यक्रम हिंदी में भी पढ़ने के लिए उपलब्ध रहेंगे .
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि “उत्तर प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कुछ पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद कर दिया गया है। आगामी वर्ष से प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में इन विषयों के पाठ्यक्रम हिंदी में भी पढ़ने के लिए मिलेंगे।”
उत्तर प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कुछ पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद कर दिया गया है।
आगामी वर्ष से प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में इन विषयों के पाठ्यक्रम हिंदी में भी पढ़ने के लिए मिलेंगे।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 15, 2022
उत्तर प्रदेश में मात्र मेडिकल ही नहीं इंजीनियरिंग की भी शिक्षा हिंदी में दी जाएगी. गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश में MBBS की पढ़ाई हिंदी में प्रारंभ होने के पश्चात ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विषय पर मंथन करना प्रारंभ कर दिया था. उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग पिछले कई महीनों से इस विषय पर कार्य कर रहा है. MP में MBBS in Hindi की पढ़ाई के लिए जारी की गई पुस्तकों को भी उत्तर प्रदेश में इस्तेमाल करने की बात कही जा रही है. हालांकि कुछ सब्जेक्ट्स पर यहां हिंदी में पुस्तके लिखी भी जा चुकी हैं. विभाग उनकी गुणवत्ता को परीक्षण भी करेगा.